फूलपुर , आजमगढ़। दिनांक 02.10.24 को वादिनी मुकदमा द्वारा थाना फूलपुर पर लिखित तहरीर दिया गया कि दिनाँक 30/9/24 को करीब 3.00 PM बजे विपक्षी मोहम्मद सुफियान पुत्र स्व0 मोहम्मद एकराम निवासी ग्राम धमउर थाना खुटहन जनपद जौनपुर द्वारा वादिनी की पुत्री उम्र लगभग 16 वर्ष करीब 4 महीने को उसके ननिहाल से बहला फुससाकर भगा ले गया जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 500/24 धारा 137(2), 87 बीएनएस पंजीकृत किया गया। अपहृता की बरामदगी व हाईस्कूल की मार्कशीट के आधार पर उम्र करीब 18 वर्ष 09 माह है तथा बयान 180/183 बीएनएसएस के आधार मुकदमा उपरोक्त में धारा 137(2) बीएनएस का लोप किया गया है तथा बयान के आधार पर धारा 64/316(2)/351(2) बीएनएस की बढ़ोत्तरी की गयी। दिनांक 04.10.2024 को प्रभारी निरीक्षक मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त को मोहम्मद सुफियान पुत्र स्व0 मोहम्मद एकराम निवासी ग्राम धमउर थाना खुटहन जनपद जौनपुर को अम्बारी चौराहा फूलपुर से समय करीब 09.15 बजे नियमानुसार पुलिस हिरासत में लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया।