दैनिक देवल ,ब्यूरो,घोरावल सोनभद्र। घोरावल तहसील क्षेत्र के महुआंव पांडेय गांव निवासी प्रतीक धर द्विवेदी ने रोपड़ (पंजाब) के प्रतिष्ठित संस्थान में बीटेक कंप्यूटर साइंस के कोर्स में प्रवेश लेकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। बीते दिनों देश की प्रतिष्ठित जेईई परीक्षा में सफलता मिलने पर उन्हें नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ इलेक्ट्रॉनिक एंड इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी रोपड़ पंजाब में प्रवेश मिला है। बचपन से पढ़ने मे मेधावी प्रतीक धर द्विवेदी को इसी वर्ष गुरुग्राम मे एक संस्थान मे बीटेक कंप्यूटर साइंस मे भी प्रवेश मिला था। प्रतीक के पिता मनोज धर द्विवेदी हरियाणा मे अमर उजाला में वरिष्ठ पत्रकार है। माता सुशीला देवी गृहिणी है जबकि बड़े पिता रामअनुज धर द्विवेदी घोरावल तहसील में अधिवक्ता है। वह अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता और गुरुजनों को देते हैं। उनका कहना है कि कठोर परिश्रम, समर्पण और उचित रणनीति के साथ अध्ययन करने से निश्चित तौर से सफलता प्राप्त होती है। उनकी इस सफलता पर पूर्व विधायक रमेश चंद्र दुबे, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश कुमार, तहसील अधिवक्ता समिति के अध्यक्ष आदिनाथ मिश्रा, महामंत्री राजेंद्र पाठक, अमरेश चंद्र, व्यापार मंडल अध्यक्ष दयाशंकर गुप्ता, सोन विंध्य गंगा सेवा संस्कृति संस्थान के अध्यक्ष डॉ परमेश्वर दयाल श्रीवास्तव, ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य अनुराग पांडेय आदि लोगो ने हर्ष व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।