आमिर। ब्यूरो चीफ। देवल। जौनपुर।जौनपुर। रामरूप पाण्डेय पुत्र नगेस्सर पाण्डेय निवासी ग्राम सलेमपुर परगना अंगुली, तहसील शाहगंज द्वारा जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र के समक्ष उपस्थित होकर यह प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया कि फर्जी व खुश्की वसीतयतनामा के आधार पर 8 फरवरी 1996 को रामदवर पुत्र जोखन निवासी ग्राम सलेमपुर परगना अंगुली, तहसील शाहगंज द्वारा रामरूप पुत्र नगेस्सर को मृतक दिखाते हुए नामान्तरण आदेश पारित करा लिया गया है। उक्त नामान्तरण आदेश के विरूद्ध रामरूप द्वारा न्यायालय तहसीलदार न्यायिक शाहगंज के समक्ष तजबीजसानी प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया है। प्रकरण संज्ञान में आने पर जिलाधिकारी ने प्रार्थना पत्र पर तत्काल कार्यवाही करते हुए तहसीलदार न्यायिक शाहगंज को ग्राम सलेमपुर में उपस्थित होकर उक्त फर्जी वसीयत के आधार पर किये गये नामान्तरण आदेश की खुली बैठक आयोजित कर जांच किये जाने हेतु निर्देशित किया। तत्क्रम में तहसीलदार शाहगंज ने ग्राम सलेमपुर में खुली बैठक की जहां ग्राम प्रधान, पूर्व प्रधान, जिला पंचायत सदस्य सहित अन्य अन्य लोग उपस्थित रहे। बैठक में सभी लोगों ने मौके पर उपस्थित रामरूप पुत्र नगेस्सर की पहचान करते हुये इनके जीवित होने की पुष्टि की। बैठक के आधार पर न्यायालय तहसीलदार न्यायिक शाहगंज द्वारा समस्त साक्ष्यों का परिशीलन करते हुए फर्जी एवं खुश्की वसीयत के आधार पर पूर्व पारित नामान्तरण आदेश 8 फरवरी 1996 को निरस्त करते हुए पुनः रामरूप पुत्र नगेस्सर निवासी ग्राम सलेमपुर का नाम दर्ज किया गया।
प्रशासन की खुली बैठक में पता चला कि रामरूप जिन्दा हैं!
अक्तूबर 24, 2024
0
आमिर। ब्यूरो चीफ। देवल। जौनपुर।जौनपुर। रामरूप पाण्डेय पुत्र नगेस्सर पाण्डेय निवासी ग्राम सलेमपुर परगना अंगुली, तहसील शाहगंज द्वारा जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र के समक्ष उपस्थित होकर यह प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया कि फर्जी व खुश्की वसीतयतनामा के आधार पर 8 फरवरी 1996 को रामदवर पुत्र जोखन निवासी ग्राम सलेमपुर परगना अंगुली, तहसील शाहगंज द्वारा रामरूप पुत्र नगेस्सर को मृतक दिखाते हुए नामान्तरण आदेश पारित करा लिया गया है। उक्त नामान्तरण आदेश के विरूद्ध रामरूप द्वारा न्यायालय तहसीलदार न्यायिक शाहगंज के समक्ष तजबीजसानी प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया है। प्रकरण संज्ञान में आने पर जिलाधिकारी ने प्रार्थना पत्र पर तत्काल कार्यवाही करते हुए तहसीलदार न्यायिक शाहगंज को ग्राम सलेमपुर में उपस्थित होकर उक्त फर्जी वसीयत के आधार पर किये गये नामान्तरण आदेश की खुली बैठक आयोजित कर जांच किये जाने हेतु निर्देशित किया। तत्क्रम में तहसीलदार शाहगंज ने ग्राम सलेमपुर में खुली बैठक की जहां ग्राम प्रधान, पूर्व प्रधान, जिला पंचायत सदस्य सहित अन्य अन्य लोग उपस्थित रहे। बैठक में सभी लोगों ने मौके पर उपस्थित रामरूप पुत्र नगेस्सर की पहचान करते हुये इनके जीवित होने की पुष्टि की। बैठक के आधार पर न्यायालय तहसीलदार न्यायिक शाहगंज द्वारा समस्त साक्ष्यों का परिशीलन करते हुए फर्जी एवं खुश्की वसीयत के आधार पर पूर्व पारित नामान्तरण आदेश 8 फरवरी 1996 को निरस्त करते हुए पुनः रामरूप पुत्र नगेस्सर निवासी ग्राम सलेमपुर का नाम दर्ज किया गया।
Tags