शिवांश, देवल ब्यूरो, गाजीपुर। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा जनपद स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन दिनांक 16 अक्टूबर, 2024 को पी०जी० कालेज, गाजीपुर में किया गया। जिसमे तीन अवयवो कमशः 1-सांस्कृतिक कार्यकग-लोकनृत्य (समूह/एकल) चरकुला, ख्याल, रासलीला, कथक आदि एवं लोकगीत (रामूह/एकल) सोहर कजरी, कहरवा, कीर्तन, रागिनी, चनयनी, बंजारा, बिरहा, चौती, गजल, कव्वाली आदि। 2-जीवन कौशल-कविता, कहानी लेखन, पोस्टर बनाना, शब्द पांडित्य। उ-थिगेटिक साइंस मेला (एकल/समूह) स्टेट स्पेसिफिक थीग "innovation in science and techonology" पर आधारित अभिनव प्रोजेक्टों का प्रस्तुतीकरण किया जाना है। उक्त प्रतियोगिताओ में जनपद के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के अतिरिक्त समस्त विद्यालयों, महाविद्यालयों, शासकीय व अर्द्धशासकीय शिक्षण संस्थाओं तथा उपर्युक्त कार्य से जुड़ी हुई निजी संस्थाओं के निपुण कलाकारों जिनकी आयु 12 जनवरी, 2025 को 15 से 29 वर्ष के मध्य हो, प्रतिभाग कर सकते है।