दैनिक देवल,सोनभद्र। दीपावली के पर्व को लेकर जहां एक तरफ जिले वह प्रदेश देश में खरीदारी को लेकर बाजारों में रौनक दिखाई दे रही है वहीं जिला मुख्यालय स्थित राबर्ट्सगंज नगर में व्यापारियों में आक्रोश दिखाई दे रहा है बता दें कि रविवार से बीते तीन दिनों तक राबर्ट्सगंज खलियारी मार्ग पर रेलवे क्रॉसिंग निर्माण कार्य मरम्मत कर चालू किया गया है जिसमें यातायात पूरी तरह बाधित हो गया है रूट डाइवर्जन कर किसी तरह कुछ लोगों का आवागमन सुचारू रूप से चालू है तो वही व्यापारियों ने त्योहार के समय मरम्मत कार्य बंद कराकर त्यौहार के बाद चालू को लेकर आक्रोशित है,भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ धर्मवीर तिवारी ने बताया कि रेलवे लाइन की मरमत को लेकर दीपावाली जैसे महत्वपूर्ण त्योहार पर रास्ते को प्रभावित करना गलत है त्योहार के बाद इनको मरम्मत का कार्य करना चाहिए था आज आम जनता को जो दिक्कतों का सामना करना प़ड रहा है उसके लिए रेलवे के अधिकारी जिम्मेदार हैं भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष डा धर्मवीर तिवारी ने कहा कि बिना डाइवर्जन दिये रास्ते को रोकाना गलत है जिलाधिकारी से आग्रह किया कि त्योंहार के समय में ईस मरम्मत के कार्य को रोका जाए ताकी आम जनमानस को दिक्कतों का सामना ना करना पड़े भाजपा सरकर में अधिकारी ही सरकर की छवी धूमिल कर रहे हैं ऐसे अधिकारियों पर कड़ी करवाही होनी चाहीये ऐसा आरोप लगाया गया।