देवल संवाददाता, आजमगढ़ । दिनांक 15 अक्टूबर 24 थाना कोतवाली अंतर्गत युवक को बुलाकर मारी गोली हालत गंभीर आजमगढ़ कोतवाली हर्रा की चुंगी निवासी करण यादव उम्र 22 वर्ष पुत्र स्वर्गीय सजनू यादव अपने तीन भाइयों में सबसे छोटा है तथा घरेलू व्यवसाय यादव टेंट हाउस का संचालन में भाइयों का हाथ बटाता है। करण यादव का पूर्व परिचित् युवकों रोशन उर्फ़ हिमांशु सिंह पुत्र इंद्रसेन सिंह निवासी हरिवंशपुर थाना सिधारी अमन सिंह पुत्र सतेंद्र सिंह ग्राम दौलतपुर थाना सिधारी तथा एक अन्य युवक नाम अज्ञात द्वारा फोन करके बलरामपुर हाइडिल बैठौली बाईपास रोड स्थित पगरा मोड़ पर बुलाया जहां करण यादव अपने 2 अन्य साथियों के साथ पहुंचा और इससे पहले कि करण कुछ समझ पाता अचानक से अमन और रोशन द्वारा फायर कर दिया गोली लगने से कारण अचानक जमीन पर गिर गया और उसके साथियों में भगदड़ मच गई जब तक साथी समझ पाते तब तक हमलावर फरार हो गए गोली लगने के उपरांत करने अपने साथियों को आवाज़ लगाई कि मुझे तत्काल अस्पताल ले चलो मुझे गोली लग गई है घटना की सूचना तत्काल साथियों द्वारा परिजनों को दी गई व तत्काल आनन फानन में जिला अस्पताल लेजाया गया जहां से हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया पीड़ित का उपचार लक्षीरामपुर स्थित वेदांता अस्पताल ले जाया गया जहां घटना की सूचना पर एसपी सिटी शैलेंद्र लाल सीओ गौरव कुमार कोतवाली प्रभारी शशि मौली पांडे बलरामपुर चौकी इंचार्ज मौके पर मय फोर्स पहुंच गए घटना की सूचना पर सदर विधायक दुर्गा प्रसाद यादव जिला पंचायत अध्यक्ष विजय यादव मनोज यादव व भारी संख्या में लोग पहुंचे घटना को लेकर लोगों में आक्रोश साफ़ देखा गया अमन और रोशन का पूर्व का आपराधिक इतिहास है दोनों पर सिधारी थाने पर अमन पर 307 सहित दस व रोशन पर पांच मुकदमे पूर्व में दर्ज़ है खबर लिखे जाने तक पीड़ित की हालत गंभीर बनी हुई थी जिसका इलाज वेदांता अस्पताल आईसीयू में चल रहा था घटना का कारण अज्ञात ।