देवल संवाददाता, मऊ।मऊ। डॉक्टर भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में आयोजित जनपद स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ जनपद की अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी रश्मि सिंह द्वारा किया गया। इस मौके पर जिलाधिकारी श्री प्रवीण मिश्र एवं खेल विभाग से जुड़े अधिकारी एवं बड़ी संख्या में खिलाड़ी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान ही वर्तमान में प्रदेश में संचालित मिशन शक्ति विशेष अभियान फेज 5 के तहत रश्मि सिंह द्वारा वहां उपस्थित लोगों को सुरक्षा शपथ भी दिलाई गई। अपने संबोधन में रश्मि सिंह ने युवाओं को खेलकूद में प्रतिभाग करने हेतु प्रेरित किया तथा महिलाओं के सशक्तिकरण,स्वावलंबन एवं सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरुक भी किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने भी मिशन शक्ति फेज 5 के तहत जनपद में किए जा रहे कार्यों का उल्लेख करते हुए महिलाओं के प्रति अच्छी सोच रखने तथा उन्हें जीवन के हर क्षेत्र में आगे बढ़ाने हेतु प्रेरित किया। ज्ञातव्य है कि मिशन शक्ति फेज 5 अभियान के दौरान जिला प्रशासन द्वारा महिलाओं के स्वावलंबन,सुरक्षा एवं सशक्तिकरण हेतु विभिन्न कार्यक्रम अलग-अलग तिथियों में अयोजित किए जा रहे हैं तथा लोगों को महिलाओं एवं बच्चियों की सुरक्षा के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है। जिला क्रीड़ा अधिकारी ने बताया कि जनपद स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन किया जाएगा।