देवल संवाददाता, मऊ।मऊ। वर्तमान में 3 अक्टूबर से मिशन शक्ति विशेष अभियान फेज 5 के तहत जनपद में महिलाओं एवं बच्चियों की सुरक्षा,सम्मान एवं स्वावलंबन के दृष्टिगत प्रतिदिन कार्यक्रमों का आयोजन जिला प्रशासन द्वारा किया जा रहा है। इसी क्रम में आज जनपद के समस्त माध्यमिक विद्यालयों में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा एवं सम्मान को लेकर सुरक्षा शपथ दिलाई गई। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र के नेतृत्व एवं दिशा निर्देशन के क्रम में महिलाओं एवं बच्चियों को लेकर विशेष जागरूकता कार्यक्रम संचालित किया जा रहे हैं। इस कार्यक्रम के तहत महिलाओं एवं बालिकाओं को भी बिना भेदभाव के समाज के विभिन्न क्षेत्रों में आगे बढ़ने हेतु प्रेरित किया जा रहा है। साथ ही लोगों से उम्मीद भी की जा रही है कि वह महिलाओं एवं बालिकाओं के प्रति अच्छी भावना रखते हुए एक अच्छे समाज का निर्माण करें,जिसमें बिना किसी भेदभाव के महिला एवं बालिकाएं अपने आप को सुरक्षित महसूस करते हुए जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में आगे बढ़ सके एवं समाज का विकास करने के साथ ही साथ देश के सर्वांगीण विकास में अपना योगदान दे सकें।
मिशन शक्ति विशेष अभियान फेज 5 के तहत जनपद के समस्त माध्यमिक विद्यालयों में दिलाई गई सुरक्षा शपथ
अक्तूबर 18, 2024
0
Tags