आमिर। ब्यूरो चीफ। देवल। जौनपुर।खुटहन, जौनपुर। महमदपुर गुलरा गांव निवासी वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडेय को सोमवार की शाम मुंबई के इस्कॉन ऑडिटोरियम में बुद्धांजलि रिसर्च फाउंडेशन द्वारा आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन के हाथों भारतरत्न डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर अवार्ड 2024 से सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में उनके अलावा फिल्म जगत से प्रख्यात वरिष्ठ अभिनेता प्रेम चोपड़ा, राजनीति के क्षेत्र में विधायक भारती लवेकर, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट अंपायर अनिल चौधरी व हास्य अभिनेता सुनील पाल को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। गौरतलब हो कि पिछले 30 वर्षों से मुंबई में सक्रिय भूमिका अदा कर रहे श्री पांडेय को अब तक महापौर पुरस्कार, जवाहरलाल नेहरू युवा पुरस्कार, पंडित दीनदयाल उपाध्याय पुरस्कार, भारतेंदु पत्रकारिता पुरस्कार, उत्कृष्ट वक्ता पुरस्कार समेत एक दर्जन से अधिक पुरस्कार प्राप्त हो चुके हैं। उन्हें प्रतिष्ठित भारतरत्न डॉ बाबासाहेब आंबेडकर अवार्ड मिलने पर क्षेत्र में खुशी का माहौल है।