देवल संवाददाता, निजामाबाद, आजमगढ़ । भारत सरकार के लघु, सूक्ष्म और मध्यम उद्यम मंत्रालय व खादी ग्रामोद्योग आयोग के प्रतिनिधित्व में ब्लैक पॉटरी कलस्टर, डोडोपुर, निजामाबाद द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जयंती 2 अक्टूबर से शुरू होकर 31 अक्टूबर तक चलने वाले खादी जागरूकता माह के तहत खादी ग्रामोद्योग के सहयोग से निजामाबाद स्थित ब्लैक पॉटरी कलस्टर पर रैली निकाली गई। रैली डोडोपुर स्थित ब्लैक पॉटरी कलस्टर से निकलकर डोडोपुर गांव होते हुए श्रीनगर बाजार निजामाबाद में भ्रमण किया गया। इसमें कलस्टर से जुड़ी महिलाएं हाथों में आत्मनिर्भर भारत, खादी जागरूकता के तख्तियां लेकर खादी खरीदें, खादी पहने, खादी फॉर नेशन, खादी फॉर फैशन, महात्मा गांधी अमर रहे के नारे लगाते हुए जागरूकता रैली निकाली गई।
जागरूकता रैली के बारे में श्री मुकेश श्रीवास्तव (सहायक निदेशक, खादी ग्रामोद्योग आयोग) ने बताया कि – “भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का सपना है कि भारत का प्रत्येक नागरिक अपने घर में एक वस्त्र खादी से बना हुआ जरूर इस्तेमाल करें। इससे ग्रामीण क्षेत्र के लोग जो खादी के कपड़े बनाने के कार्य में जुड़े हैं इससे उनका मनोबल बढेगा और वो आर्थिक रूप से सशक्त हो सकेंगे। आज इसी क्रम में खादी महोत्सव माह के तहत जागरूकता रैली निकाली गई।“
इस जागरूकता रैली में खादी ग्रामोद्योग आयोग गोरखपुर के सहायक निदेशक श्री मुकेश श्रीवास्तव, श्री हरपाल गिरी (खादी कार्यकारी) श्री आर.पी. मिश्रा, ब्लैक पॉटरी कलस्टर के सीडीई श्री अभय त्रिपाठी, कल्स्टर के कार्यकारी सदस्य श्री प्रमोद सोनकर, श्री राम मूरत यादव, श्री इन्द्रेश कुमार, कॉर्डिनेटर अशोक कुमार व सुपरवाईजर आदित्य सिंह सहित 100 आर्टिजन इस जागरूकता रैली में हिस्सा लिए।