आमिर। ब्यूरो चीफ। देवल।जौनपुर। जेसीआई जौनपुर युवा के आगामी वर्ष 2025 के लिए नई कार्यकारिणी का चुनाव सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। चुनाव अधिकारी के रूप में जेसी मीरा अग्रहरि और जेसी गौरव सेठ ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जबकि चुनाव की अध्यक्षता जेसी आकाश केसरवानी ने की। अध्यक्ष पद के नामांकन आए अबीश इमाम और अवनीश केसरवानी के जगह अबीश इमाम ने अपना समर्थन अवनीश केसरवानी को दिया और सर्वसम्मति से जेसी अवनीश केसरवानी को अध्यक्ष पद के रूप में चुना गया है। जेसी राहुल प्रजापति को सचिव और जेसी स्वतंत्र मौर्य को कोषाध्यक्ष के पद पर चयनित किया गया है। उपाध्यक्ष पदों के लिए जेसी अबीश इमाम, जेसी अमन साहू, जेसी अमन अस्थाना, जेसी श्रेयस जैसवाल, जेसी सर्वेश सिंह और जेसी मोहित श्रीवास्तव को चुना गया। इस अवसर पर संगठन के सदस्य शुभम साहू, आर्यन सेठ, अभिषेक मौर्य, हर्षित केशरी समेत कई अन्य सदस्य उपस्थित रहे। सभी सदस्यों ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को शुभकामनाएँ दीं और उम्मीद जताई कि यह टीम संगठन के उद्देश्यों की पूर्ति और समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करेगी। नई कार्यकारिणी के चुनाव से संगठन में जोश और ऊर्जा का संचार हुआ है।