देवल संवाददाता,इन्दारा। हैप्पी चिल्ड्रेन इण्टर कॉलेज के तत्वाधान में ब्रेन ब्लास्ट कंपटीशन का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में कई स्कूलों के सैकड़ो विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। हैप्पी चिल्ड्रेन इण्टर कॉलेज के प्रबंधक संम्पूर्णानंद राय ने कहाँ की विद्यार्थियों में छिपी प्रतिभा को मुखरित व उजागर कर उन्हें मंच प्रदान करना है। प्रधानाचार्य पल्वी राय बोली की प्रतियोगिता में चयनित प्रतिभागियों को हैप्पी चिल्ड्रेन इण्टर कॉलेज मिश्रौली मऊ में स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।वही वाइस प्रिसिंपल अमलेश निगम ने कहाँ की प्रतिभावान विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करना अति आवश्यक है।जिसमें शिक्षक अमन,विवेक, सुमन,सीमा,सुषमा,सरोज,किशन,कमलेश,चन्द्रशेखर राय,सौरभ राय आदि लोग रहें।