आमिर, देवल ब्यूरो, जौनपुर। गौराबादशाहपुर (जौनपुर): स्थानीय कस्बे के चोरसंड इलाके में संचालित लाइफ पॉइंट अस्पताल पर प्रशासन ने सख्त कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज किया है। डिप्टी सीएमओ और पुलिस बल द्वारा एक सप्ताह पहले अस्पताल पर छापा मारने के बाद यह पाया गया कि अस्पताल बिना किसी मान्यता के चल रहा था। इसके बाद तत्काल अस्पताल को सील कर दिया गया।
डिप्टी सीएमओ डॉ. डीके सिंह की तहरीर पर गौराबादशाहपुर थाने में अस्पताल की संचालिका डॉ. शाहिना और एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज हुआ है। अस्पताल पर गंभीर लापरवाही और नियमों का उल्लंघन करने का आरोप है, जो कि मरीजों के स्वास्थ्य के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकता था।
थानाध्यक्ष राजाराम द्विवेदी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है और जल्द ही आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन का कहना है कि इस प्रकार की अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए निरंतर जांच की जाएगी और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
यह कार्रवाई स्वास्थ्य सेवाओं में हो रही अनियमितताओं और जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के प्रशासन के प्रयास का हिस्सा है। जिला प्रशासन ने सभी निजी अस्पतालों को सख्त हिदायत दी है कि वे अपने दस्तावेज़ और मान्यताएं दुरुस्त रखें, अन्यथा उन पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।