धीरज, देवल संवाददाता। खबर आजमगढ़ से है जहां में मेहनगर थाना क्षेत्र के कम्हरिया कुरथीयां गांव निवासी ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर अपनी शिकायत दर्ज कराकर न्याय की मांग की है। आपको पूरा मामला बता दें कि आजमगढ़ के मेहनगर थाना क्षेत्र के कम्हरिया कुरथीयां गांव निवासी पीड़िता सावित्री पाल पत्नी स्वर्गीय सतीश पाल ने आरोप लगाया है कि उसके पड़ोस में ही रहने वाले पारस पाल पुत्र समीका पाल ने प्रार्थी की आबादी जिसमें उसका मकान और दरवाजा है। विपक्षी पारस पाल घर के सामने की आबादी में जबरदस्ती दीवार खड़ा कर रहा है। प्रार्थी ने आरोप लगाया है कि वह थाने पर गई तो उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई। प्रार्थी ने बताया कि पूर्व में भी एक इकरारनामा बना हुआ है। जिसको विपक्षी अब मानने को तैयार नहीं है। वहीं शनिवार को प्रार्थिनी पीड़िता सावित्री पाल ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराकर विपक्षी द्वारा कराए गए कार्य को रुकवाने व पक्की पैमाईश कराने की मांग की है। क्या कुछ कहा है पीड़िता ने सुनिए।