दैनिक देवल ,सोनभद्र। समाजवादी पार्टी युवजन सभा सोनभद्र ने जिला मुख्यालय पर सोमवार को प्रदर्शन कर जनहित के 11 गम्भीर मुद्दों को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा और बबलू धागर जिला अध्यक्ष ने मांग किया कि जनपद के कल कारखानों में नौजवानों को रोजगार मिले और मनकों कि हों रहीं अनदेखी भयानक है,संचालित होने वाले खदान जो पाताल लोक का दर्शन करा रहे हैं जो लगभग सौ मीटर खुदाई कर मौत का कूआं बना पड़ा है वहीं सोन एवं तमाम सहायक नदियों का सीना चीर कर बड़े - बड़े लिफ्टर एवं पोकलेन मशीनों द्वारा नदी की जल धारा को अवरूद्ध कर खनन कार्य किया जा रहा है, पर्यावरण एवं जलियजन्तु को ध्यान में रखते हुए तत्काल बंद किया जाए जिला उपाध्यक्ष अशोक जायसवाल ने कहा कि सोनभद्र में नक्सल क्षेत्र में मोबाइल टावर न होने से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है कविंद्र गुर्जर विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि हर घर नल जल योजना तो केवल कागजों पर ही संचालित हो रही है, पूर्व कि सरकार समाजवादी पार्टी ने बहुत से गांव में टंकी लगवाया था उस गांव नलजल योजना के तहत सर्वे भी नही किया गया है उसको तत्काल सर्वे कराया जाए पंडीत कृष्णा शर्मा ने प्रदर्शन के दौरान कहा कि युजन सभा के द्वारा 11 सुत्रीय मांग को लेकर जो प्रदर्शन किया गया है उसपर समय रहते कार्रवाई नहीं किया गया तो आने वाले समय में हम लोगों को बड़ा आन्दोलन करने को बाध्य होंगे जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।