इन्दारा। ऑल इंडिया रेलवे एससी एसटी & अदर स्टाफ यूनियन का एक प्रतिनिधिमंडल ने मऊ रेलवे स्टेशन के सभी विभागों के कर्मचारियों से मुलाकात किया। सभी कर्मचारियों का कुशलछेम जाना और उनकी समस्याओं को सुना।केंद्रीय महामंत्री चन्द्रशेखर के नेतृत्व में यूनियन का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को मऊ रेलवे स्टेशन पर सभी विभागों के कर्मचारियों से उनके कार्यस्थल पर मुलाकात किया। यूनियन ऑल इंडिया और रेलवे एससी एसटी & अदर स्टाफ यूनियन का प्रचार प्रसार किया गया। माहामंत्री चंद्रशेखर ने कर्मचारियों के समस्याओं को भी सुना और उसे रेल प्रशासन के स्तर पर अवगत कराकर सामाधान कराने का कर्मचारियों को अशवासन दिया। इस अवसर पर गोरखपुर से केंद्रीय महामंत्री चन्द्रशेखर,केन्द्रीय अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद,उपाध्यक्ष ग्यासुददीन अंसारी,सूचना मंत्री गौरीशंकर,संगठन मंत्री पवनकुमार भारती,मऊ शाखा मंत्री अरूण कुमार, अध्यक्ष किशन,रमेशचन्द्र गौतम, छोटेलाल फौजी,अखिलेश कुमार, अवधेश कुमार,शमीम अहमद, गोपाल,प्रदीप कुमार आदि सभी रेल कर्मचारी उपस्थित रहे।