देवल संवाददाता। कमलेश। अदरी। अलीनगर-मझवारा शहीद मार्ग स्थित इंदारा रेलवे क्रॉसिंग पर रेल ट्रेक के निर्माण कार्य के लिए सड़क खोदकर छोड़ देने से आए दिन वाहन कंकड़ में ट्रेक के पास फंस जा रहे है। इसके चलते आवागमन में दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है। वाराणसी-गोरखपुर रेलखंड अलीनगर-मझवारा शहीद मार्ग स्थित इंदारा रेलवे क्रॉसिंग पर रेल पटरी के निर्माण कार्य के दौरान सड़क को खोदकर छोड़ देने से मझवारा के तरफ जा रहा गैस सिलेंडर से लदा पिकअप रेलवे ट्रैक के गिट्टी में धस गया। वाहन फंसने से राहगीरों ने धक्का देकर पिकअप को आगे की तरफ निकाला गया। यह आए दिन की बात है। कोई न कोई वाहन यहां पर फंसता रहता है। प्रेमशंकर पांडेय,अश्वनी कुमार,विजय कुमार,विपुल पांडेय,अनिल चौहान, राजेश कुमार आदि राहगीरों की तरफ से सड़क की मरम्मत कराए जाने की मांग रेल विभाग के उच्चाधिकारियों से की हैं। रेल विभाग की लापरवाही से हो सकता है बड़ा हादसा। यदि इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो यहां आए दिन वाहन फंसते रहेंगे। और लोग परेशान होते रहेंगे।