दैनिक देवल ,घोरावल सोनभद्र। घोरावल नगर की वर्तमान पुलिस चौकी के बगल का सटा (पुराना थाना भवन) भवन जर्जर हो चुका है। इसकी दीवारें बहुत ही कमजोर हो गई है। रविवार को अचानक दीवारें भरभरा कर गिर पड़ी, जिससे कस्बे का मार्ग कुछ घंटे के लिए अवरुद्ध हो गया। अंग्रेजों के जमाने का यह थाना भवन अब बंद हाल में पड़ा है। उसकी दीवारों के बीच से पेड़ पैदा हो गए और जिसका रूप आकार बड़ा हो रहा है। पेड़ का झुकाव सड़क की ओर है, जिससे कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है। रविवार को वे जर्जर दीवारें अपने आप को संभाल नहीं सकी और भरभरा कर गिर पड़ी। संयोग से कोई जनहानि नहीं हुई। मौके पर कोई आवागमन नहीं कर रहा था, नहीं तो बड़ा हादसा होने से इनकार नहीं किया जा सकता था। चौकी इंचार्ज अजय कुमार श्रीवास्तव ने बिजली विभाग को सूचना देकर लाइनमैन को बुलवाया और जेसीबी बुलाई और मलबा साफ करवाया तब जाकर आवागमन चालू हो सका।