दैनिक देवल ,घोरावल। गुरुवार को पीएम श्री राजकीय इण्टर कालेज घोरावल मे सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग उत्तर प्रदेश के द्वारा 'पहल' के अन्तर्गत लखनऊ टीम के द्वारा नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया गया। नुक्कड़ नाटक की थीम अमल 112 रही, जिससे बच्चों को जागरुक किया गया। प्रदर्शन के दौरान कोतवाली घोरावल की पुलिस भी रही। छेड़खानी, महिला घरेलू हिंसा आदि में 112 काफी सहयोगी है।
गुड टच व बैड टच आदि के संबंध में नाटक प्रस्तुत कर छात्राओं को जागरूक किया गया। और उन्हें 1090 वूमेन पावर के बारे में बताया गया। छात्राओं व उपस्थित महिलाओं को उनकी सुरक्षा के संबंध में जागरूक किया गया। और तत्काल सहायता नंबर 112 तथा 1090 वूमेन पावर का उपयोग करने के लिए बताया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य अनिल कुमार, व्यायाम शिक्षक मनोज कुमार यादव समेत विद्यालय के छात्र उपस्थित रहे।