देवल संवाददाता, गोरखपुर।महराजगंज जिले के चौक थाना क्षेत्र के भगवानपुर उर्फ भूलना निवासी ऐश्वर्य पति त्रिपाठी की दादी की अचानक तबीयत बिगड़ने पर शुक्रवार शाम बीआरडी मेडिकल काॅलेज में भर्ती कराया गया। रात दस बजे वार्ड नंबर 5 बेड नंबर 56 पर शिफ्ट कर दिया गया। इस दौरान डॉ सहनवाज आए और रिपोर्ट मांगे और किसी बात से नाराज होकर साथी डॉक्टरों के साथ पीटने लगे।
बीआरडी मेडिकल काॅलेज में एक बार फिर चर्चा में है। अब तीमारदार की पिटाई का मामला सामने आया है। आरोप है कि शनिवार सुबह महराजगंज जिले से अपनी दादी का इलाज कराने आए युवक को 15 से 20 की संख्या में जूनियर डॉक्टरों ने कमरे में बंदकर बुरी तरह पीटा। यह भी आरोप है कि समझौता पेपर पर जबरन हस्ताक्षर भी कराया गया।
जानकारी होने पर एक सीनियर डॉक्टर ने युवक को आरोपियों की पहचान के लिए बुलाया, मगर जूनियर डॉक्टर फोन बंद कर गायब मिले। पीड़ित ने गुलरिहा पुलिस को तहरीर देने के बाद किसी रिश्तेदार की मदद से स्वास्थ्य मंत्री को फोन कर दिया। इसके बाद मेडिकल काॅलेज का माहौल गर्म हो गया। मेडिकल काॅलेज प्रशासन मामले की जांच में जुटा है।