आमिर। ब्यूरो चीफ।जौनपुर। शासन के निर्देश पर महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए विशेष अभियान मिशन शक्ति के अंतर्गत प्रदेश के देवी मंदिरों एवं शक्तिपीठों में महिलाओं एवं बालिकाओं की सहभागिता सुनिश्चित करते हुए शारदीय नवरात्रि के अवसर पर जिला प्रशासन तथा जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद द्वारा जनपद में सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा मंदिरों में देवी गायन भजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। शारदीय नवरात्रि की अष्टमी तथा नवमी तिथि को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग तथा संस्कृति विभाग के पंजीकृत कलाकार राहुल पाठक और उनकी टीम द्वारा लाइन बाजार स्थित श्री महावीर जी एवं शिवजी पंचायती मंदिर, सोनम सरोज एंड पार्टी द्वारा बदलापुर तहसील के प्रांगण में स्थित हनुमान मंदिर, नरेंद्र बहादुर यादव द्वारा शाहगंज तहसील परिसर में देवी मंदिर, विवेक वरदान द्वारा मैहर मंदिर, नन्हेंलाल द्वारा मडियाहू तहसील में स्थित मंदिर, अवनीश तिवारी, अब्दुल राशिद सहित अन्य कलाकारों द्वारा विभिन्न देवालयों में देवी कीर्तन भजन कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कलाकारों की आनन्दमयी प्रस्तुति तथा माता रानी के जयकारों से मंदिर परिसर गुंजायमान हो गया।
इससे पूर्व सप्तमी तिथि को भी मां शीतला चौकिया धाम में संस्कृति विभाग की पंजीकृत गायिका सपना शर्मा और स्तुति कुशवाहा ने अपनी टीम के साथ मनमोहक देवी गायन भजन कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। गायिकाओं ने अपने मनमोहक गायन से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया तथा सम्पूर्ण वातावरण को आध्यात्मिक तथा मंगलमय कर दिया।