आजमगढ़ । वादिनी म0का0 हसीना खातून साइबर क्राइम थाना जनपद आजमगढ़ द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र कि मेरे पति एयाज अहमद पुत्र साजिद अन्सारी जो S.S.B मे G.D पद पर नियुक्त है दिनांक 23.09.24 को अवकाश पर आजमगढ़ बस स्टैण्ड पहुचे इसी दौरान समान लेकर गाडी की तलाश कर रहे थे कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा वैग चुरा कर भाग गया । बैग मे एक लेनेवो का लैपटाप जिसका सीरियल न0-PF4QDDDM तथा एक मोबाइल जिसका IMEI न0- 860431043462830 है । व अन्य समान जिसमे कैन्टीन से खरीदे तेल साबुन व कुछ कपडे थे सब बैग सहित चुरा ले गया । उक्त के सम्बन्ध में प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर मु0अ0सं0 600/24 धारा 303(2),317(2) बीएनएस दि. 28.10.24 को थाना कोतवाली पर दर्ज किया गया। दिनांक 29.10.24 को उ0नि0 लाल बहादुर बिन्द मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त में विवेचना से प्रकाश में आये अभियुक्त ध्रुव कुमार चौरसिया पुत्र स्व0 पारसनाथ चौरसिया नि. गुरुटोला थाना कोतवाली आजमगढ़ उर 32 वर्ष को समय 8.05 बजे बाग लखराव से हिरासत पुलिस में नियमानुसार लिया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।