देवल संवाददाता, मुबारकपुर, आजमगढ़। विजयदशमी के पर्व एवं जुम्मे की नमाज को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस के सायरनों के हूटरों की आवाज नगर में शुक्रवार को सायं काल तक बदस्तूर सभी स्थानों पर जारी रहा।एएसपी अनंत शेखर जी एवं ज्वाइंट मजिस्ट्रेट उप जिलाधिकारी सुनील कुमार धनवंत सभी दृष्टिकोण से पौनी निगाहें रखने हेतु थानाध्यक्ष निहार नन्दन कुमार सहित अपने अधिनस्थों को देते नजर आए।
खबर है कि देश में कुछ दिन से उपजे आपत्तिजनक शब्द के बांड ने देशभर में एक समुदाय विशेष की नाराज़गी सहित विवाद को लेकर पुलिस प्रशासन मुबारकपुर अति संवेदनशील कस्बा को टारगेट पर रखते हुए सभी दृष्टिकोण से सोशल मीडिया, फेसबुक, व्हाट्सएप ग्रुपों को नगर में मॉनिटरिंग अधिकारियों द्वारा कराया जाना बदस्तूर जारी है इसे ध्यान में रखते हुए एएसपी ने राजा शाह मुबारक मस्जिद जुमा के दौरान पूरे मुस्तैदी से अपने अधीनस्थों के साथ मौके पर डटे रहे और जैसे ही जुम्मे की नमाज खत्म हुई धर्म गुरुओं सहित जुम्मा पढ़कर निकालने वालों से हाथ मिलाने के साथ ही उनसे कुशल क्षेम की जानकारी एवं पर्वों को मिल-जुलकर मनाने का संवाद स्थापित किया। एसपी के इस अनूठे अंदाज की चर्चा जोरों पर है।