संवाददाता- अशोक ठाकुर
देवल संवाददाता,मऊ। केपागंज। ग्रामीणों को सरकार की गिनाई जनकल्याणकारी योजनाएं कोपागंज मऊ। गुरुवार की देर शाम ब्लाक क्षेत्र के खुखुनदवा गांव में आयोजित जन चौपाल में राज्य मंत्री एवं जनपद प्रभारी गिरीश चंद्र यादव ने सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं गिनाते हुए ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। इस दौरान प्रभारी मंत्री एवं भाजपा जिला अध्यक्ष भाजपा नूपुर अग्रवाल द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित एवं मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। कार्यक्रम के दौरान मंत्री ने पीएम आवास योजना के तहत गृह प्रवेश हेतु चार विकलांग लाभार्थियों को चाभी वितरण किया गया। चौपाल के दौरान प्रभारी मंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना एवं मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत गांव में कितने आवास बने हैं के बारे में जानकारी ली। इसके अलावा उन्होंने जिन लोगों के आवास नहीं बने हैं एवं वह पात्र हैं तो उनको ऑनलाइन आवेदन करने को कहा तथा आवास देने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए। अपने सम्बोधन के दौरान प्रभारी मंत्री ने कहा कि वर्ष 1947 से वर्ष 2016 के मध्य उतने आवास नहीं बने जितने 2016 से अब तक हमारी सरकार ने बनवाए हैं एवं लोगों को पक्की छत उपलब्ध कराने का कार्य प्रधानमंत्री जी द्वारा किया गया है। उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए कि पूरे गांव का सर्वे कर उसकी सूची तैयार करें एवं जो पात्र लाभार्थी हैं उनको आवास उपलब्ध कराए। कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत घर-घर शौचालय बनवाने का कार्य हमारी सरकार ने किया है। इसमें जो लाभार्थी छूट गए हैं उनकी सूची तैयार कर उनको शौचालय उपलब्ध कराया जाएगा। राशन वितरण योजना में वहां पर उपस्थित लोगों से कोटेदार द्वारा राशन उपलब्ध कराया जाता है या नहीं के बारे में जानकारी ली । मंत्री द्वारा समस्त ग्राम वासियों से उनकी समस्याओं को एक-एक कर सुना गया एवं उसके निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए। इस दौरान उन्होंने दस गर्भवती महिलाओं को पुष्टाहार दिया गया। जन चौपाल में जिला अधिकारी, पुलिस अधीक्षक सहित जिला पंचायत अध्यक्ष मनोज कुमार राय, भाजपा जिला अध्यक्ष नुपुर अग्रवाल,खंड विकास अधिकारी ओम प्रकाश सिंह,बाल विकास परियोजना अधिकारी राजेश सिंह,प्रधानपति प्रवीण राय आदि मौजूद थे।