देवल संवाददाता ,लखनऊ।लखनऊ। चिनहट में सोमवार को डग्गामार वाहनों के खिलाफ चले अभियान के चलते चौकी इंचार्ज कमता हर्षित मान से चालकों की नोकझोंक हो गई। आरोप है कि चौकी इंचार्ज ने चालक को पीट दिया। इस पर देर रात बीजेपी नेता पुष्पेंद्र वर्मा ने चालकों के साथ थाने पर हंगामा कर चौकी इंचार्ज के निलंबन की मांग की। पुलिस-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। काफी देर तक हंगामा चलता रहा। यह देख इंस्पेक्टर अश्वनी ने प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया। डीसीपी पूर्वी ने मामले की जांच एसीपी को सौंपी है।
कमता चौकी प्रभारी पर डग्गामार वाहन के चालक को पीटने का आरोप, प्रदर्शन
अक्टूबर 22, 2024
0
Tags