कृष्ण कुमार तिवारी, ब्यूरो चीफ, अंबेडकर नगर, दैनिक देवल |
आलापुर तहसील क्षेत्र के विभिन्न बाजारों दुर्गा पूजा की रौनक देखते ही बनती है बुधवार सप्तमी को मां दुर्गा का पट खुलते ही भक्तों के मन में श्रद्धा का भाव उमड़ पड़ा । लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी । महिलाओं ने देवी मां के सामने पचरा देवी गीत गाकर माता दुर्गा को प्रसन्न करने का प्रयास किया।पट खुलने से पूर्व विधि विधान से हवन पूजन किया गया।
सिंगल पट्टी बाजार में लगी मूर्ति अपने आप में क्षेत्र की अच्छी सजावट के लिए जाने जा रही है शाम होते ही बाजारों में एकदम दर्शनार्थियों की भीड़ लग जा रही है सिंगल पट्टी की महारानी और न्यू दुर्गा पूजा समिति गोपालपुर रोड पर स्थित है जहां पर दर्शनार्थियों का जमावड़ा शाम होते ही लग जा रहा है दर्शनार्थियों की इतनी संख्या ज्यादा होती है कि वाहनों को आने-जाने में खासी समस्या उठानी पड़ रही है।
सिंगल पट्टी महारानी के आयोजक हीरालाल तिवारी सदस्य सत्यराम प्रजापति, अनिल वर्मा, रामकेश वर्मा सहित दर्जनों सदस्य और न्यू दुर्गा पूजा समिति गोपालपुर के अध्यक्ष प्रहलाद प्रजापति, कोषाध्यक्ष विनोद कुमार यादव, व्यवस्थापक संत विजय वर्मा, कार्य संचालक अरुण वर्मा, संरक्षक ज्ञानेंद्र तिवारी, सदस्य राम भरत प्रजापति, कमलेश प्रजापति, सीताराम सहित दर्जनों सदस्य शाम होते ही सड़क पर किसी भी तरह की किसी को दिक्कत ना हो व्यवस्था में लग जाते हैं। जिससे दर्शनार्थियों को दर्शन करने में ज्यादा सहूलियत मिल रही है। महिलाओं लड़कियों की सुरक्षा का ज्यादा ध्यान रखा जा रहा है। महिलाओं लड़कियों के साथ किसी भी तरह की छेड़खानी ना हो इसके लिए सदस्य पूरी तरह से सक्रिय है।