धीरज, देवल संवाददाता। आजमगढ़ जनपद में शुक्रवार के दिन लगभग 11:00 बजे नेहरू हाल सभागार में एक दिवसी समावेशी शिक्षा के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु एकदिवसी मंडलीय कार्यशाला का आयोजन किया गया मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे संयुक्त शिक्षा निदेशक मंडल आजमगढ़ दिनेश सिंह ने बताया कि यह एक दिवसी कार्यक्रम के दौरान हमारा मुख्य उद्देश्य है कि विकलांग जनों के शिक्षा और विभिन्न विभागों में जैसे विकलांगजन विभाग व ब्यूरो ऑफ़ साइकोलॉजी विभाग सहित अन्य विभागों में संबंधित योजनाओं के बारे में परिचित कराने को लेकर है। इस कार्यक्रम के माध्यम से हम लोगों से अपील करना चाहते हैं कि विकलांग लोगों से किसी प्रकार का वैचारिक मतभेद ना रखें उन्हें एक स्पेशल उपचार की आवश्यकता है उनके साथ सामान्य लोगों की तरह ही व्यवहार करें जिससे वह अपने को हतोत्साहित और असहाय ना समझे वह भी अपना एक सम्मानजनक जीवन जी सके।