देवल संवाददाता, मऊ। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत संचालित समस्त आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर कार्यरत कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर की 01 से 04 अक्टूबर तक चले त्रैमासिक समीक्षा बैठक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा राहुल सिंह अध्यक्षता में जिला महिला चिकित्सालय के कमरा नंबर 56 में सम्पन्न हुई।सीएमओ डा राहुल सिंह ने बताया कि इस त्रैमासिक बैठक में पिछले तीन माह की उनके कार्यों के समीक्षा की गई जिसमें एमसीडी स्क्रीन,टेली कंसल्टेशन, डीवीडीएमएस पोर्टल से दवा इंडेंट करना,एएमएस पोर्टल पर अटेंडेंस लगाना,डेली रिपोर्ट,डाक्यूमेंट्स का रखरखाव,जन आरोग्य समिति की बैठक की समीक्षा की गई।सीएमओ डा राहुल सिंह ने आगे बताया कि कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर को यह निर्देश दिया गया कि स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर जन आरोग्य समिति की बैठक का आयोजन किया जाए,उसमें शासन द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार कार्य का क्रियान्वयन कराया जाए।अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी बीके यादव ने बताया कि शासन की मनसा के अनुसार एमसीडी स्क्रीनिंग कवच पोर्टल पर आशा के माध्यम से सीबीएसी फॉर्म को भरते हुए उसकी स्क्रीनिंग कराया जाए,तथा आशा के द्वारा उनके एरिया में सभी लोगो का आभा आईडी कार्ड बनाने की लिए आशाओं को प्रेरित किया जाए।डीसीपीएम संतोष सिंह ने बताया कि कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर द्वारा अपने समस्त पोर्टल की रिपोर्ट,समय से पोर्टल पर की जाए,जिनकी भारत सरकार,राज्य सरकार द्वारा समय समय पर समीक्षा की जाती है।इस समीक्षा बैठक में यूपीटीएसयू से ई कवच कोऑर्डिनेटर आलोक पांडे भी उपस्थित रहे।