दैनिक देवल ,ब्यूरो,सोनभद्र। विकास खंड नगवां ब्लॉक परिसर में कई दशकों पुराने जर्जर भवन को तोड़कर इसी सामग्री से मांडल आवास बनवाएं जाने का मामला प्रकाश में आया है
जानकारी के अनुसार आवास प्रभारी को ब्लॉक परिसर में एक मांडल आवास बनवाना था ऐसा ही आवास ग्रामीण क्षेत्रों में प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री आवास के पात्रता लोगों को मांडल आवास जैसा ही आवास बनवाना था लेकिन ब्लॉक परिसर में ही मांडल आवास में पुराने ईंट का प्रयोग कर आवास का निर्माण आवास प्रभारी द्वारा भ्रष्टाचार कि भेंट चढ़ा दिया गया आवास का निर्माण एक लाख तीस हजार में बनवाना कठिन है या जानबूझकर आवास प्रभारी पुरानी ईट का प्रयोग कर मांडल आवास का कार्य कराया जा रहा है लोगों का कहना है कि ब्लॉक परिसर में आला अफसर एवं कर्मचारियों एवं प्रमुख किसी का ध्यान नहीं गया या मौन सहमति है जो भी हो ब्लॉक में इस प्रकार का कार्य होना चर्चा का विषय बन गया है लोगों का कहना है कि जब ब्लॉक में ही इतना भ्रष्टाचार है तो ग्रामीण इलाकों का क्या हाल होगा प्रबुद्ध जनों का कहना है कि जिलाधिकारी जांचकर संबंधितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने कि बात कही ।