दैनिक देवल ,ब्यूरो,घोरावल सोनभद्र। नगर के श्री रामेश्वर रामलीला मंच पर मनोहारी रामलीला दिखाई जा रही है।बड़े ही सुंदर ढंग से रामलीला की प्रस्तुति कलाकारों द्वारा दी जा रही है। रामलीला का मंचन देख श्रद्धालु भाव विभोर हो गए। लीला के शुरू होने से पहले महाबली वीर बजरंगी हनुमान की उनके दल के साथ मनोहर सुंदर झांकी मंच पर प्रस्तुत कर हनुमान आरती की गई। झांकी की आरती रामचंद्र गिरी ने की। जय जय बजरंगबली के उद्घोष से रामलीला मैदान गूंज उठा। आरती करने के पश्चात लीला शुरू हुई।
रामलीला मे लंकिनी पर मुष्टिका प्रहार, अशोक वाटिका में सीता, हनुमान का लंका में प्रवेश व लंका दहन का सजीव मंचन श्रद्धालुओं को दिखाया गया। रामलीला मंचन में दिखाया जाता है कि वानर राज सुग्रीव ने वीर हनुमान को लंका में सीता का पता लगाने के लिए भेजा। जहाँ पहुचने से पहले हनुमान को रास्ते में सुरषा मिली उसके बाद लंकिनी। लंका में प्रवेश करने से रोकने पर लंकिनी को मुष्टिका से मारकर मिले श्राप से मुक्ति दी। लंका मे प्रवेश करने के बाद हनुमान ने अपनी शक्ति का परिचय दिखाया।और बौखलाये रावण ने उनकी पूछ में आग लगाने का आदेश जारी किया। पूंछ में आग लगते ही हनुमान जी ने सोने की लंका को जलाकर खाक कर दिया। केवल धर्म का आदर करने वाले विभीषण का घर छोड़ दिए। रामलीला देख कर बच्चों ने भी खूब आनंद लिया। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष कृष्ण 'किसानू', महंत पारस मोदनवाल, मेकप कलाकार अगली खबर रामचंदर गिरी, सुरेश चौधरी, ओम प्रकाश पटेल, सूरज उमर, बुद्धसेन पंडा, विजय उमर, शिप्पू अग्रहरि, लवकुश अग्रहरि, हरिओम विश्वकर्मा, चीघई कनौजिया, राम सजीवान, कार्तिकेय, विनायक, काव्या, दिव्यांश समेत सैकड़ों की संख्या मे लोग उपस्थित रहे।