आमिर। ब्यूरो चीफ। देवल। जौनपुर।पालिकाध्यक्ष ने 55 लाख की लागत से कराए गए निर्माण कार्यों का किया लोकार्पण
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष कपिल मुनि ने गुरुवार को नगर में 55 लाख रुपए की लागत से कराए गए विकास कार्यों का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि अभी मेरे लगभग 15 माह के सूक्ष्म कार्यकाल में ही नगर गली, इंटरलॉकिंग, नाली, पानी और प्रकाश जैसी अधिकांश समस्याओं का निराकरण हो गया है। अब नगर पालिका द्वारा कुछ अलग नए प्रोजेक्ट के तहत कार्य कराए जाने की योजना पर कार्य चल रहा है जो शीघ्र ही आप सबके सामने होगी। कहा कि मेरे नगर पालिका अध्यक्ष रहते नगर में विकास कार्य नहीं रुकेगा। उन्होंने राज्य वित्त आयोग निधि के अन्तर्गत मोहल्ला सरायरूस्तम में पंजाबी मौर्या के मकान से प्रकाश बिन्द के मकान तक इण्टरलाकिंग सड़क निर्माण, जौनपुर-प्रयागराज मुख्य मार्ग मार्केट चौराहे पर नगेन्द्र मोदनवाल के दुकान से अकबरी मस्जिद तक दोनों पटरी पर इण्टरलाकिंग व नाली निर्माण, मोहल्ला गजराजगंज में सामुदायिक शौचालय से कमासिन नाला तक नाली व क्रासिंग निर्माण कार्य कराया गया। इन विकास कार्यों की लागत 55 लाख रुपए से कराए गए। कार्यक्रम में अधिशासी अधिकारी अखिलेश तिवारी, अभियंता शिवानन्द वास्को के अलावा नगर पालिका के सभासद विशम्भर दुबे, कामता यादव, राजेश गुप्ता, वीरेन्द्र कुमार बाबा सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे।