दैनिक देवल, घोरावल, सोनभद्र। घोरावल कोतवाली क्षेत्र के तेन्दुआ गांव में गुरुवार को सुबह केशव पटेल पुत्र बसंत के घर के कमरे में चार फीट लंबा मगरमच्छ के दिखने से परिजनों में अफरातफरी मच गई। परिजनों के सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को पकड़ लिया और सुबह दस बजे के करीब रिट्ठी बांध में सुरक्षित छोड़ दिया। मिली जानकारी के अनुसार तेन्दुआ गांव में गुरुवार को आवासीय बस्ती में कैलाश पटेल के घर के कमरे में एक मगरमच्छ घुस गया और चारपाई के नीचे कोने में बैठ गया। परिजनों ने जब वहां एक मगरमच्छ देखा तो फोन पर वन विभाग को सूचना दी। प्रभारी वन क्षेत्राधिकारी के निर्देश पर वन दरोगा सन्तोष कुमार सिंह, वन्य जीव रक्षक अविनाश कुमार वर्मा, वनकर्मी ओमप्रकाश विश्वकर्मा, दशरथ पाल व ओमप्रकाश पाल की टीम मौके पर पहुंची। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को पकड़ लिया और मगरमच्छ को मुक्खा गांव के रिट्ठी बांध में सुरक्षित छोड़ दिया। डिप्टी रेंजर अंजनी मिश्रा ने बताया कि गुरुवार को तेन्दुआ गांव के बस्ती में केशव पटेल के घर से पकड़ा गया मगरमच्छ मादा है, जिसकी लंबाई करीब साढ़े चार फीट है। मगरमच्छ को मुक्खा गांव के रिट्ठी बांध में सुरक्षित छोड़ दिया गया है।