देवल संवाददाता, आजमगढ़। मामला है आजमगढ़ के देवगांव क्षेत्र का जहां पुलिस द्वारा देर रात की जा रही चेकिंग के दौरान रिहायशी इलाके में पटाखे रखे बरामद हुए। देवगांव क्षेत्र के वार्ड नंबर 10 में एक गोला बाजार नाम से बाजार लगती है जो कि उसी क्षेत्र का एक रिहायशी इलाका है। एक तरफ जहां जिला प्रशासन के सख्त निर्देश है कि रिहायशी इलाके में किसी भी प्रकार का पटाखा या कोई भी विस्फोटक पदार्थ रखना या उसका व्यापार करना पूरी तरह से प्रतिबंधित एवं गैरकानूनी है, तो वहीं दूसरी तरफ व्यापारी मुनाफे के लोग में सभी कानून एवं सुरक्षा के नियमों को नजरअंदाज करके अपना व्यापार चमकाने में लग जा रहे हैं। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले के हर क्षेत्र में अभियान चलाकर यह चेक किया जा रहा है कि कहीं किसी रिहायशी इलाके में गुप्त रूप से कहीं कोई पटाखा फैक्ट्री तो नहीं संचालित कर रहा। इसी क्रम में कल रात चेकिंग के दौरान देवगांव क्षेत्र में ऐसा ही मामला सामने ही आ गया जहां पर दो व्यक्ति सुजीत जायसवाल और दानेश्वर जायसवाल मुख्य बाजार से ही अपने पटाखे का व्यापार आगे बढ़ाने की योजना में थे, यह जानते हुए की रिहायशी इलाके से विस्फोटक पटाखों का व्यापार करना प्रतिबंधित है। इसी क्रम में दोनों व्यक्तियों को करीब 250 किलो विस्फोटक पदार्थ (पटाखे) के साथ पुलिस प्रशासन द्वारा गिरफ्तारी किया गया एवं विस्फोटक अधिनियम के तहत मुकदमा भी दर्ज किया गया है। पुलिस अधीक्षक नगर शैलेंद्र लाल ने संवाददाता से बात करते हुए कहा कि उच्च अधिकारियों के निर्देश पर यह अभियान लगातार चलाए जा रहा है जिसमें हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि किसी भी रिहायशी इलाके में इस तरह की कोई भी गतिविधि संचालित ना हो , जिससे कि वह भविष्य में चलकर दुर्घटना का रूप ले सके।
सुनिये पुलिस अधीक्षक नगर शैलेंद्र लाल से बातचीत करते हुए क्या कहा -