कृष्ण कुमार तिवारी, ब्यूरो चीफ, अंबेडकर नगर, दैनिक देवल |
नमो नमो मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष मीना मिश्रा महिलाओं के हित में आए दिन कोई ना कोई कार्य करती रहती हैं। जिससे समाज में एक सकारात्मक छाप भी छोड़ रही हैं। वह दीन दुखियों की मदद भी धन बल से आए दिन करती रहती हैं। इसी कड़ी के तहत गोरखपुर जनपद के सिकरीगंज थाना क्षेत्र की एक निवासिनी ने फोन कर बताया कि किसी महिला के द्वारा उनको आए दिन परेशान किया जा रहा है। कोई भी कार्य करने नहीं दिया जा रहा है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मीना मिश्रा ने स्थानीय थाना अध्यक्ष से बात कर उस महिला का शिकायत का तुरंत समाधान कराया ।
बातचीत में मीना मिश्रा ने बताया कि इस समय उत्तर प्रदेश में सच पूछिए तो पुलिस हर कार्य में सफलता हासिल कर रही है।आज हम सब सुरक्षित हैं तो इसमें प्रशासन का बहुत बड़ा योगदान है