संतोष मिश्रा, देवल संवाददाता। बुढ़नपुर के मुबारकपुर बड़ा गांव में नव दिवसीय भव्य संगीतमय श्रीराम कथा का आयोजन किया गया है जो प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से र6शाम बजे तक चल रहीं है। कथा का आयोजन अखिल भारतीय किन्नर समाज द्वारा आयोजित किया गया।कथा वाचक बाल किशोर द्वारा ने अपनी कथा में भगवान श्री राम के बाल रूप का मार्मिक चित्रण करते हुए कहां की सांवली सूरत काले घुंघराले बाल को देखकर तुलसीदास जी कहते हैं ।सैकड़ों कामदेव की सुंदरता भगवान राम की सुंदरता के आगे फीकी पड़ गई यह सुंदरता देखकर लोग मन ही मन मुग्धा हो रहे थे बाल रूप में नटखट स्वभाव के रामचंद्र जी राजा दशरथ से चंद्रमा की मांग करते हैं बालक की हठ देखकर राजा दशरथ विवश होकर परात में पानी भरवा कर प्रभु श्रीराम से चंद्रमा को पकड़ने के लिए कहते थे यह सुंदरता देखकर तुलसीदास कहते हैं की मानो सरोवर में कमल खिल गया हो
आयोजक- किन्नर रेशमा दीदी ने आये हुए भक्तो का आभार व्यक्त किया।
आयोजक मंडली-चंचल मंजू पाठक बाबा छाया मनीष नैना मुस्कान प्रदीप सोनी अंकित गुप्ता मुन्ना प्रमोद सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।