कप्तानगंज, आजमगढ़ । दिनांक 09/10/2024 को उ0नि0 विनोद कुमार यादव मय हमराह द्वारा छाता का पूरा फ्लाई ओवर के नीचे संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मोटरसाईकिल पर सवार दो व्यक्तियों ने पुलिस को देखकर भागने की कोशिश की, जिन्हें पुलिस द्वारा घेराबंदी करके पकड़ लिया गया। एक व्यक्ति ने अपना नाम सौरभ कुमार पुत्र बृजेश चौरसिया निवासी मार्टिनगंज बाजार थाना दीदारगंज, जनपद आजमगढ़ बताया इसने बताया कि दिनांक 15/06/2024 को देउपुर कमालपुर से मोटरसाईकिल चोरी की थी। अभियुक्त सौरभ कुमार उपरोक्त के कब्जे से एक चोरी की बाइक व एक अदद देशी तमंचा 315 बोर व एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया जिसे नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। 01 बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया। दोनो के विरूद्ध थाना कप्तानगंज पर मु0अ0सं0-328/24 व धारा 317(2) BNS व 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत है। अग्रिम कार्यवाही प्रचलित है।
चोरी की मोटरसाईकिल व अवैध तमंचे व कारतूस के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार व 01 बाल अपचारी पुलिस अभिरक्षा में
अक्तूबर 11, 2024
0
Tags