देवल संवाददाता ,लखनऊ। सेंट्रल जेल बरेली में हत्या के मामले में सजा काट रहे सीतापुर निवासी कैदी की इलाज के दौरान जिला अस्पताल बरेली में मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना सदरपुर क्षेत्र के ग्राम धरमपुर निवासी इब्राहिम (80) सेंट्रल जेल बरेली में हत्या के जुर्म में सजा काट रहा था। उस पर गांव के ही रहने वाले छोटा सिंह की हत्या का आरोप था।परिजनों ने बताया कि 51 वर्ष पूर्व छोटा सिंह के परिवार से विवाद हुआ था जिस पर छोटा सिंह ने इब्राहिम के चेचेरे भाई जुम्मन की हत्या कर दी थी जिसका बदला लेने की नीयत से इब्राहिम ने छोटा सिंह की हत्या कर दी थी। पिछले करीब 4 सालों से इब्राहिम सेन्ट्रल जेल बरेली में सजा काट रहा था।