दैनिक देवल ,सोनभद्र। विकास खंड कोन के ग्राम पंचायत मिश्री के टोला बहुआरा में छठ घाट पर अतिक्रमण करने का आरोप ग्रामीणों ने गांव के ही कुछ व्यक्तियों पर लगाया है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को भी पत्र देकर मामले से अवगत कराया है। ग्रामीणों का कहना है कि, छठ पूजा नजदीक है फिर भी छठ घाट को खाली नहीं कराया जा रहा है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को दिए प्रार्थना पत्र में बताया है कि, सदियों से जहां छठ घाट है और जिस स्थान पर छठ व्रतियों द्वारा पूजा किया जाता है उस स्थान पर कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण कर खेती की जा रही है। ग्रामीण विजय शंकर जायसवाल, पंकज मौर्य, संतोष मौर्य, रामावतार कुशवाहा, निलेश राम, राजेश भारती, नंदकिशोर, संतोष कुमार, राजाराम, राम मनोहर, बाबूलाल, मुकेश शर्मा आदि ने छठ पूजा से पहले अतिक्रमण को हटवाये जाने की मांग की है।