सिधारी, आजमगढ़। दिनांक 29.10.2024 को वादी प्रभुनाथ यादव पुत्र स्व0 शिवूजन यादव सा0 मु0 सिधारी थाना सिधारी, आजमगढ़ उम्र करीब 58 वर्ष ने थाना स्थानीय पर लिखित तहरीर दी कि तीन अज्ञात व्यक्तियों द्वारा वादी की हाईडिल स्थित कपड़े की दुकान पर आकर गमछा दिखाने की बात कहकर एक व्यक्ति द्वारा गमझा देखकर उससे आड़ बनाकर दूसरे व्यक्तियों द्वारा दुकान के कैश बाक्स जिसमें 7000/- रूपये रखा था को चुराकर भाग गये, के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 420/2024 धारा 305 बी0एन0एस0 बनाम तीन व्यक्ति नाम पता अज्ञात के पंजीकृत किया गया । जिसकी विवेचना व0उ0नि0 भगत सिंह द्वारा सम्पादित किया जा रहा है। दिनांक 30.10.2024 प्र0नि0 वीरेन्द्र कुमार मय हमराहीयान द्वारा द्वारा मुकदमा उपरोक्त में विवेचना से प्रकाश में आये अभियुक्त 1. गोपी पुत्र दशरथ ग्राम मिल्कीपुर थाना सिधारी जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 24 वर्ष 2. इन्द्राज पुत्र रमेश ग्राम जाफरपुर थाना सिधारी आजमगढ़ उम्र करीब 22 वर्ष व अभियुक्ता अंतिमा सिंह पत्नी रविन्द्र सिंह ग्राम किशुनपुर थाना जहानागंज आजमगढ़ उम्र करीब 29 वर्ष को पानी की टंकी बह्दग्राम धनकपुर से समय 12.25 बजे गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त गोपी के पास से कुल 300 रूपये , इन्द्राज के पास से कुल 200 रूपये व तथा अभियुक्ता अन्तिमा के पास से 220 रूपये बरामद हुए । पल्सर मोटर साईकिल बिना नम्बर को अन्तर्गत धारा 207 एमबीएक्ट मे सीज किया गया।