दैनिकन देवल ,सोनभद्र। जनपद के राबर्ट्सगंज स्थित डायट परिसर में परिषदीय शिक्षकों द्वारा नवाचार मेला का आयोजन किया गया। मेले में शिक्षकों एवं डायट प्रशिक्षुओं ने शैक्षिक नवाचार संबंधित टीएलएम की प्रदर्शनी लगाई जिसका अधिकारियों ने अवलोकन किया। डायट प्रभारी प्राचार्य,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मुकुल आनंद पाण्डेय ने मुख्य अतिथि सीडीओ जागृति अवस्थी एवं एडी बेसिक को पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया गया। मुख्य विकास अधिकारी एवं एडी बेसिक ने फीता काट नवाचार मेले का शुभारंभ किया। तत्पश्चात अतिथियों द्वारा नवाचार मेले में प्रदर्शित टीएलएम का अवलोकन किया गया । अतिथियों ने संबंधित शिक्षकों से उनके प्रदर्शित टीएलएम की जानकारी भी ली और शिक्षकों का उत्साहवर्धन भी किया। इस दौरान समस्त खंड शिक्षा अधिकारी, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ से जिलामंत्री देवेंद्र गंगवार, जिला मीडिया प्रभारी सौरभ श्रीवास्तव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बृजेश महादेव, संयुक्त मंत्री कमलेश गुप्ता, कमलेश विश्वकर्मा, अंजनी, अनिल सिंह समेत कई शिक्षकगण उपस्थित रहे।