शिवांश। ब्यूरो चीफ। देवल।दिनांक 09 से 11 नवम्बर 2024 तक सीनियर प्रदेश स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता मथुरा मे आयोजित की जा रही है, जिसका जिला स्तरीय चयन/ट्रायल्स आज दिनांक 21-10-2024 को नेहरु स्टेडियम गोराबाजार गाजीपुर के प्रांगण में किया गया, चयनित बालक/बालिकाये सीनियर प्रदेश स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता मथुरा में भाग लेगी, जिसकी सूची निम्नवत् है। इस अवसर पर दो अर्न्तराष्ट्रीय पहलवान श्री गौरव बाल्यान, श्री आशिष कुमार कुश्ती का हाथ मिलवा कर चयन प्रक्रिया प्रारम्भ किया ।
फ्री स्टाईल 57 के जी मे संतोष यादव, 61 के जी अभिषेक यादव, 65 केजी अभिषेक यादव, 70 केजी विरेन्द्र यावद, 74 केजी अमित राजभर, 79 केजी मो0 इरसाद, 92 केजी पियुष यादव एंव ग्रीको रोमन मे 55 केजी प्रिंस यादव, 60 केजी लक्ष्मण यादव, 63 केजी सिन्टु पाल, 67 के जी पंकज यादव, 72 केजी सचिन यादव, 77 केजी प्रदुम्मन यादव एवं 97 केजी मे संदीप यादव तथा महिला वर्ग 65 केजी मे फीडम यादव है का चयन किया गया है।