देवल संवाददाता ,लखनऊ। के मड़ियांव में बुधवार सुबह एक और इलेक्ट्रॉनिक गोदाम में आग लग गई। गोदाम में रखे एसी और फ्रिज के कंप्रेसर फटने से आग और विकराल हो गई। मौके पर 15 दमकल और दो एयर फोर्स की गाड़ियों से करीब छह घंटे में आग पर काबू पा लिया गया।कोलकाता निवासी पुलकित वैद्य ने मड़ियांव में भिठौली क्रॉसिंग के पास ग्रेट ईस्टर्न कंपनी का गोदाम किराये पर ले रखा है। गोदाम में गोदरेज और अन्य कंपनियों के फ्रिज, वाशिंग मशीन, एसी व कूलर रखे हैं। बुधवार सुबह करीब 10.40 बजे गोदाम में अचानक आग लग गई। हादसे से वहां हड़कंप मच गया।गोदाम में रखे इलेक्ट्रॉनिक सामानों के कंप्रेसर एक के बाद एक फटने लगे। अगल बगल के लोग दहशत में आ गए। लोगों ने घटना की जानकारी दमकल को दी। दमकल ने 16 गाड़ी और दो एयरफोर्स के टैंकरों से आग पर करीब छह घंटे में आग बुझा ली।
इलेक्ट्रॉनिक गोदाम में लगी भीषण आग, फटे कंप्रेसर, दीवारों में आईं दरारें
अक्टूबर 09, 2024
0
Tags