धीरज, देवल संवाददाता। दिनाँक 01.10.2024 को राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के 20 वर्ष पूरे होने पर रक्तदाताओं को सम्मानित करने के लिए सम्मान समारोह का आयोजन ब्लड सेन्टर मण्डलीय जिला चिकित्सालय आजमगढ़ में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री नवनीत सिंह चहल (आई०ए०एस०) जिला अधिकारी महोदय द्वारा फीता काट कर विधिवत रक्तदान शिविर का शुभारम्भ हुआ। इस कार्यक्रम में डा० आमोद कुमार अपर निदेशक/प्रमुख अधीक्षक मण्डलीय जिला चिकित्सालय आजमगढ़ डा० अशोक कुमार मुख्य चिकित्सा अधिकारी आजमगढ़, डा० उमासरन पाण्डेय अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, तथा मण्डलीय जिला चिकित्सालय आजमगढ़ के आर्थो सर्जन डा० बी० के० श्रीवास्तव तथा ब्लड सेन्टर के श्री सुबाष पाण्डेय टेक्निकल सुपरवाइजर इस रक्तदान शिविर कार्यक्रम में उपस्थित रहें। जनपद स्तर पर चयन कि गयी 04 सस्थांये 01 आल इंडिया रूरल फडरेशसन, 02 रक्तदानी मित्र मानव सेवा संगठन 03 प्रयास सामाजिक संगठन, 04. संत निरंकारी मिशन, तथा जनपद स्तर पर चयनित पुरूष रक्तदाता जिन्होने वित्तीय वर्ष 2023-24 में अधिकतम रक्तदान किये 01 श्री अखिलेश मिश्रा गुड्डू जी 02 मनीष कृष्णा 03 श्री राम यादव 04 जय प्रकाश चौधरी तथा महिला रक्तदाताओं में अधिक रक्तदान करने वाली महिलाएँ 01 श्रीमती प्रज्ञा राय 02 श्रीमती पुनम सिंह 03 श्रीमती सुमन सिंह आदि को जिला अधिकारी महोदय द्वारा प्रसस्ति पत्र एंव मोमेन्टो देकर सम्मानित किये। एंव जिला अधिकारी महोदय ने रक्तदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए युवाओं को अधिक से अधिक रक्तदान करने कि सलाह दी। महोदय द्वारा आज के कार्यक्रम में रक्तदान कर रहे लोगो से मिलकर उनका उत्साहवर्धन किया। महोदय द्वारा ब्लड सेन्टर यूनिट के निरीक्षण किया गया जिसके क्रम में रक्तदाताओं के ब्लड की जाँच के लिए स्थापित एडवांस Chemi luminiescennce Machine से वायरल मार्ककर टेस्ट (HIV, HBsAg, HCV, Syphilis की Elisa के एडवांस एंव फुल्ली आटोमेटिक टेक्निक से सभी ब्लड़ों कि जाँच कि जा रही है। उक्त टेक्निक कि जाँच से वायरस विडों पीरियड में भी डिटेक्ट हो जाता है। महोदय द्वारा उक्त मशीन के सफल संचालन हेतु प्रमुख अधीक्षक एंव ब्लड सेन्टर के कर्मचारियों को धन्यवाद दिया। निरीक्षण में पाया गया कि ब्लड सेन्टर में स्थापित सिंगल डोनर प्लेटलेट एफेरिसिस मशीन का इन्स्टालेशन कम्पनी द्वारा हो गया है लेकिन औषधि अनुज्ञापन नियंत्रक प्रधिकारी लखनऊ के स्तर से लाइसेन्स प्रक्रिया अधीन है जिसपर जिला अधिकारी महोदय द्वारा प्रमुख अधीक्षक को निर्देशित किया गया कि सिंगल डोनर प्लेटलेट एफेरिसिस मशीन लाइसेन्स हेतु पूर्व में भेजे गये पत्रों को संलग्न कर जिलाधिकारी को लाइसेन्स कि आवश्यक कार्यवाही हेतु कहा गया। कार्यक्रम में शेष बचे हुए 32 संस्थाओं के रक्तदाताओं को अपर निदेशक/मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा प्रसस्ति पत्र एंव मोमेन्टो देकर सम्मानित किया गया। आज के राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का सफल संचालन ब्लड सेन्टर के श्री सुबाष पाण्डेय टेक्निकल सुपरवाइजर तथा ब्लड सेन्टर में कार्यरत, उमेश चौरसिया एस०एल०टी० राजेन्द्र यादव काउन्सलर, डाली पाण्डेय पी०आर०ओ० आर०एन० गिरी, दिपक राय, शशांक दुबे, लैब टेक्निशियन, आनन्द प्रजापजि कम्प्युटर आपरेटर, आदि ने उक्त कार्यक्रम को सफल सम्पादन में अपना सहयोग एवं योगदान दिया। आज के राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस पर 105 लोगो ने बड चड़ कर रजिस्ट्रेशन कराया तथा 76 रक्तदाताओं ने स्वैच्छिक रक्तदान किया।
अन्त में कार्यकम के सफल होने पर प्रमुख अधीक्षक डा० आमोद कुमार ने आदरणीय जिला अधिकारी महोदय का विशेष अभार व्यक्त किया तथा के राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस पर आये हुए सभी सम्मानित लोगो को धन्यवाद दिया।