देवल संवाददाता। लालगंज (आजमगढ ) देवगांव कोतवाली के चिरकिहिट गांव में शनिवार को चौकी प्रभारी लालगंज अमित कुमार त्रिपाठी ने 82 CRPC की नोटिस चस्पा कराये । देवगांव कोतवाली के चिरकिहिट गांव निवासी अभियुक्त संजय पुत्र बच्चू लाल जो हत्या में आरोपित है के घर शनिवार को पुलिस चौकी प्रभारी लालगंज अमित कुमार त्रिपाठी व कांस्टेबल अरविंद पासवान के साथ पहुंचकर न्यायलय के आदेश पर अभियुक्त के घर नोटिस चस्पा कर डुगडुगी बजवाकर व लाउण्डी स्पीकर से एलाउन्स कराया गया । अभियुक्ति के घर बार बार दविश देने के बाद भी अभियुक्त फरार चल रहा है।