आमिर, ब्यूरो, देवल, शाहगंज, जौनपुर। 10 दिव्यांगों को मोटराइज्ड ट्राई साइकिल वितरित किया गया। ये सभी 80 फीसद से ज्यादा दिव्यांग थे।वितरण विधानमंडल क्षेत्रीय विकास निधि के जरिए हुआ। विधायक रमेश सिंह ने कहा कि राज्य सरकार समाज के सबसे आखिरी व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए तत्पर है।
नगर स्थित डाक बंगले में विधायक रमेश सिंह ने जिला दिव्यांग कल्याण अधिकारी दिव्या शुक्ला की मौजूदगी में 10 दिव्यांगों को मोटराइज्ड ट्राई साइकिल दिया। लाभार्थियों में अर्गुपुर खुर्द के विकास, कौड़ियां के प्रमोद विश्वकर्मा, हुसैनाबाद के शीतला प्रसाद, भिखनापर के गौरव सिंह, डीह अशरफाबाद के अंबुज सिंह, पिलकिच्छा के सूर्य प्रकाश, जमादार बस्ती के महेंद्र सिंह, दरना के प्रदीप सिंह, उसरौली के रामनाथ शुक्ला और तुरकौली सुरैया के दान बहादुर शामिल रहे।
इस मौके पर विधायक ने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ समाज के हर तबके को मिले, इसकी पूरी कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि दिव्यांगो को साधन मिल जाने से उन्हें मुख्यधारा से जुड़ने में आसानी होगी। कार्यक्रम में घनश्याम, भाजपा नेता बेचन सिंह, पूर्व चेयरमैन ओमप्रकाश जायसवाल, सुधीर सिंह बब्बू, धर्मेंद्र सिंह, सुरेंद्र निषाद, सुनील अग्रहरि टप्पू, मंडल अध्यक्ष चिंताहरण शर्मा समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।