सिधारी, आजमगढ़। दिनांक 13.10.2024 को रमेशचन्द्र पाण्डेय आबकारी निरीक्षक सदर तथा प्र0नि0 सिधारी मय हमराह द्वारा अभियुक्त सम्पूर्णानन्द विश्वकर्मा पुत्र शिवधन विश्वकर्मा निवासी तिलौली थाना लार जनपद देवरिया उम्र 40 वर्ष को समय करीब 09.50 बजे विद्या हास्पिटल के बगल सिधारी से कुल 151 पौवे अवैध देशी शराब (लगभग 30 लीटर) तथा 1770 रूपये नगद बरामदी के साथ पुलिस हिरासत में लिया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 393/24 धारा 60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कराया गया।