धीरज, देवल संवाददाता, आजमगढ़। भारतीय चौहान महासभा के तत्वावधान में अधिवक्ता सुक्खू राम की 27वीं पुण्यतिथि बृहस्पतिवार को नेहरू हाल के सभागार में मनाई गई। सर्वप्रथम अतिथियों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। कैबिनेट मंत्री दारा सिंह चौहान ने कहा कि वरिष्ठ अधिवक्ता सुक्खू राम समाज के सजग प्रहरी थे। वह हमेशा समाज के लिए चिंतित रहते थे। उन्होंने चौहान समाज को जगाने के लिए जो योगदान दिया है उसे समाज कभी भूल नहीं सकता। उन्होंने चौहान समाज का आह्वान किया कि अपने बच्चों को शिक्षित करें ताकि वे अपने हक-अधिकार को समझें। शिक्षा और राजनैतिक भागीदारी से ही समाज की दशा बदलेगी और एक नई दिशा मिलेगी। भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीकृष्ण पाल ने कहा कि चौहान समाज से निकलकर पूरे समाज के उत्थान में जो उनका योगदान था उसे आत्मसात करने की आवश्यकता है। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुबाष चौहान व संचालन प्रदेश महामंत्री मुकुंद चंद चौहान ने किया। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष बीरबल सिंह चौहान,कृपाचंद चौहान, नंद लाल चौहान, श्यामदेव चौहान, सत्येन्द्र चौहान, अरविंद जायसवाल आदि मौजूद थे।