कन्धरापुर, आजमगढ़ । हेमराज मीना, पुलिस अधीक्षक, आजमगढ़ के निर्देशन में अपराध व अपराधियों पर अंकुश एवं प्रभावी नियन्त्रण बनाये रखने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 06.10.2024 को प्र0नि0 रूद्रभान पाण्डेय मय हमराह द्वारा चेकिंग के दौरान किशुनदासपुर सर्विस लेन की तरफ से 03 मो0सा0 आती हुई दिखाई दी जैसे ही नजदीक आने पर पुलिस बल द्वारा रोकने का इशारा किया गया तो मोटरसाकिल सावार पीछे मोड़कर भागने का प्रयास करने लगे तो पुलिस बल द्वारा संदिग्ध प्रतीत होने पर मोटरसाइकिल सवार तीनो व्यक्तियों को समय करीब 3.45 बजे स्थान सेहदा पूर्वाचल एक्स-प्रेस से पुलिस हिरासत में लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तो ने बताया कि तीचो मोटरसाइकिल चोरी की हैं। हम लोगो द्वारा मोटरसाइकिल चोरी करके बेच देते हैं। अभियुक्तो के निशानदेही पर एक ओर चोरी की मोटरसाइकिल बरईपुर से बरामद किया गया। इस तरह कुल गिरफ्तार अभियुक्तो के कब्जे से 04 मोटरसाइकिल, अवैध असरहा कारतूस व 4500/- नगदी बरामद किया गया है। गिरफ्तारी व बरादगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 282/2024 धारा धारा 317(2)/317(4)/317(5)/318(4)/338/336(3)/340(2)BNS व 3/25 आर्म्स एक्ट. पंजीकृत किया गया।