बिलरियागंज, आजमगढ़ । दिनांक 01.10.2024 को वादिनी मुकदमा द्वारा थाना बिलरियागंज पर लिखित तहरीर दिया कि विपक्षी रमजान उर्फ अयान खान पुत्र अवरार खान निवासी सलेमपुर थाना विलरियागंज आजमगढ़ द्वारा वादिनी से शादी से पूर्व फोन से बात-चीत किया और मिलते जुलते हुए फोटो व वीडियो ले लिया तथा फोटो व वीडियो वायरल करने की बात कहते हुए वादिनी पर दबाव बनाया गया तथा बार बार जान से मारने की धमकी दिया गया जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं 344/2024 धारा 64/352/351(2) बीएनएस व 67 (ए) आईटी एक्ट. बनाम रमजान उर्फ अयान खान पुत्र अवरार खान निवासी सलेमपुर थाना विलरियागंज आजमगढ़ पंजीकृत किया गया है । दिनांक 06.10.2024 को उ0नि0 मनीष विश्वकर्मा मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त के सम्बन्धित अभियुक्त रमजान उर्फ अयान खान पुत्र अबरार खान निवासी सलेमपुर थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ को तेन्दुआ नहर पुलिया के पास समय करीब 11.40 बजे हिरासत पुलिस लिया गया । गिरफ्तार अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया।