कोतवाली, आजमगढ़ । उत्तम कुमार श्रीवास्तव पुत्र स्व0 रघुनाथ लाल निवासी ग्राम पूरा रामजी पोस्ट फरीदपुर थाना अहिरौला आजमगढ ने थाना कोतवाली पर लिखित तहरीर दी कि वादी अपने परिवार के साथ पारितोष कुमार राय s/o माहतम राय के निर्मित मकान नईबस्ती रैदोपुर (डी0ए0वी0 कालेज के पीछे) सदर कोतवाली आजमगढ के मकान मे किराये पर रहता है, प्रार्थी विद्युत विभाग मे अस्थाई मीटर-रीडर के पद पर कार्य करता हैँ व पत्नी खुश्बू श्रीवास्तव राहुल चिल्ड्रेन एकेडमी मे शिक्षिका का कार्य करती है विद्यालय जाते समय वादी की पत्नी का मोबाईल छुट गई थी जिसका नम्बर 9451XXXXX है प्रार्थी व प्रार्थी की पत्नी अपने कार्य से आज दिनांक 07.10.2024 को लगभग 04.00 शायं को घर पर आये तो घर का सामान बिखरा हुआ पड़ा था व आलमारी खुली हुई थी जाँच करने पर मेरा सोने का चैन, अंगुठी , कान की बाली , मोबाईल तथा नगद 5000/- गायब हो चुका था। उक्त के सम्बन्ध में प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर मु0अ0सं0 562/24 धारा 305 बीएनएस पंजीकृत किया गया। दिनांक- 09.10.2024 को उ0नि0 हरिकेश कुमार राय मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त मुमताज अहमद पुत्र स्व0 बिसमिल्ला अहमद निवासी भुजही थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़ उम्र 28 वर्ष व दो नफर बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।